PM Kisan Samman Dhan Yojana : इस दिन किसानों के खाते में आ जाएगी इस योजना की राशि, केंद्र सरकार ने कर दिया ऐलान

नई दिल्ली।भारत सरकार देश की जनता और किसानों के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं लाती रहती है। देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी की आमदनी कृषि पर ही आधारित है। इसे देखते हुए समय-समय पर भारत सरकार ने देश के किसानों के हित में कई सारी योजनाएं शुरू की है। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान मिल सके और उनके जीवन में खुशहाली आए। देश की कुछ खास समितियों के सुझाव और किसानों की मौजूदा दशा में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट योजना समेत कई योजनाएं शामिल हैं, जो किसानों के हित के लिए चलाई गई है।
READ ALSO-BREAKING: तलवार लेकर विधायक की कार का पीछा कर रहा था शख्स, हमला करने से पहले ही हो गया ये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसानों के हित के लिए चलाई गई योजनाओं में एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना की शुरुआत किसानों की भलाई के लिए भारत सरकार द्वारा की गई थी। साल 2018 में शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष तीन किस्तों में मिलते हैं। यह सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में आती है। हर 4 महीने में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं। ( PM Kisan Samman Dhan Yojana Money)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 8 किश्तें जारी की जा चुकी है और अब किसानों 9वीं किश्त जल्द ही मिलनें की संभावना है। इस स्कीम के माध्यम से किसानों को आर्थिक स्थिति सुधारनें में काफी सहायता मिलती है। इस कल्याणकारी योजना के तहत अब तक किसानों को 11 किस्तों में पैसे मिल चुके हैं। अब 12वीं किस्त की राशि 17 अक्टूबर को किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा किसानों की फसल के लिए भी सरकार ने एक स्कीम निकली। अक्सर तेज बारिश, आंधी तूफान और प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की खेतों में लहलहाती फसल बर्बाद हो जाती है। इस तरह के भारी नुकसान के कारण किसानों के सामने मुश्किल खड़ी हो जाती है और इसके चलते वे आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। किसानों की इस तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी। ( PM Kisan Samman Dhan Yojana Money)
READ ALSO-BREAKING: शादीशुदा भतीजे के प्यार में पागल हो गई महिला, लोगों को पता चला…., लोगों को पता चला तो….
आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत बुआई के पहले से और फसल की कटाई के बाद तक के लिए बीमा सुरक्षा मिलती है। फसल बीमा योजना में रबी, खरीफ की फसल के साथ-साथ कारोबारी और बागबानी फसलें भी शामिल हैं। हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2 प्रतिशत और रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम भुगतान करना होता है।
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…