112 वाहन में गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म जच्चा बच्चा स्वस्थ

5 सितंबर दिन शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे डायल 112 वाहन में गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस टीम मितानिन दाई (सुईं) की मदद से सुरक्षित प्रसव 112 वाहन में कराया गया।महिला व बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलदगी निवासी परमेश्वरी पैकरा पति मनोज पैकरा उम्र लगभग 30 वर्ष शनिवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई अचानक धीरे-धीरे दर्द बढ़ने लगा। इसके बाद परिजनों के द्वारा तत्काल डायल 112 को फोन किया गया सूचना मिलते ही डायल 112 के आरक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह चालक हर्ष मानिकपुरी मौके पर पहुंचे और गर्भवती महिला को गाड़ी में बैठा कर परिजनों के साथ अस्पताल के लिए रवाना हुए जैसे ही डायल 112 की वाहन लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने पहुंचा महिला का प्रसव शुरू हो गया। (child have been admitted)
read also-सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, UPSSSC ने इन पदों पर निकाली है बंपर भर्ती , आवेदन के लिए…
मितानी लालती (सुइन) दाई रामकुंवर व पुलिसकर्मीयो की मदद से प्रसव कराया गया इसके बाद महिला और बच्चे को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बता जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों के लिए डायल 112 की वाहन मददगार साबित हो रही है और लगातार लोगो को 112 वाहन की मदद मिल रही है। प्रसूता के परिजनों के द्वारा डायल 112 के आरक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह चालक हर्ष मानिकपुरी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। (child have been admitted)
read also-बीच सड़क पर सास और बहू कर रहे थे ऐसा काम, देखने वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें…
- “धमतरी में प्लेटिना बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1.5 किलो गांजा और बाइक जब्त की”…
- “लगातार बारिश से रायगढ़ में केलो डैम के 4 गेट खोले गए, नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित”…
- “जांजगीर-चांपा में घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और छोड़ा क्रोकोडायल पार्क में”…
- मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी घमासान: दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर बस्तर उपेक्षा का लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दिया पलटवार…
- बिलासपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 44 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, हाईकोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल व्यवस्था पर सुनवाई…