राजधानी स्कूल छुट्टी: 6 से 10 जनवरी तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…
भोपल: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से लोग घर में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 से 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये है।
बीते कुछ दिनों से मौसम में हुई बदलाव के चलते पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसको देखते हुए भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पहली से 8वीं कक्षा के छात्रों की छुट्टी घोषित कर दी है। जारी आदेश के अनुसार सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 6 से 10 जनवरी यानि की मंगलवार तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।
यह भी पढ़े : BREAKING: कल से दो दिन के लिए बंद रहेंगे सभी शराब दुकान,आदेश जारी
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Schools will remain closed इसके एक दिन पहले कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं। भोपाल के सभी शासकीय, आशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी सुबह 9.30 बजे किये गये थे । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 9.30 बजे से था साथ ही जिन स्कूलों में 2 शिफ्ट में कक्षाएं लगती हैं। वह स्कूल सुबह 9.00 बजे से शुरू करने के आदेश दिए गये थे।
यह भी पढ़े : CG Anganwadi centers: आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने आदेश किया जारी
बादल छा सकते हैं, बूंदाबांदी के भी आसार
Schools will remain closed:अगले तीन दिन तक दिन में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। प्रदेश भर में सुबह और शाम को कोहरा रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर में दिल्ली की तरह रात की सर्दी रहेगी। खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और शहडोल के आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। इंदौर और भोपाल में भी इसकी असर नजर आने लगेगा।
ख़बरें और भी…
- एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला कार से निकला अजगर…
- अंबिकापुर में बीती रात ठंड से एक शख्स की मौत, दुकान के सामने मिली लाश…
- पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारीयो के विरुद्ध कार्यवाही, 6 जुआरियों को दबोचा…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को बिलासपुर को विकास कार्यों देंगे बड़ी सुविधाएं…
- यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! नर्मदा एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन रद्द,यहां देखें लिस्ट…