दिनदहाड़े तेज खूनी रफ्तार से दौड़ते हाइवा व अवैध रेत परिवहन से ग्रामीणों में आक्रोश…

फिंगेश्वर: गरियाबंद जिले में अगर बात की जाए रेत माफियाओ की तो दिन बा इनके हौसले बुलंदी की आसमान छूती नजर आती और एक सवाल यह भी की? इतनी बड़ी तादात में और वो भी दिन के उजाले में परिवहन होना कही ना कही खनिज विभाग से लेकर जन प्रतिनिधियों की आंखो में धूल छौंक चोरी करना या फिर इनके संरक्षण में फलने फूलने वली बात होगी। ताजा मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बासीन की है जहा ग्राम वासियों द्वारा सरपंच श्री मति अन्नपूर्णा पटेल को इस समस्या की जानकारी दी गई जिस पर पंचायत व ग्राम वासियों की उपस्तिथि में 14//04/2024 दिन रविवार को दो से तीन हाईवा को रोड पर रोक कर पूछताछ किया गया। जिसमे ड्राइवर द्वारा किसी भी प्रकार की संबधित आवश्यक दस्तावेज नहीं होने की बात कबूल की गई। जानकारी में यह भी स्पष्ट हुई की अवैध रेत का परिवहन परसदा घाट से किया जा रहा। चूंकि परिवहन का सीधा रास्ता परसदा ,पोखरा बासीन से बोरसी होते हुए की जा रही है जिससे की
रेत गाड़ी पोखरा से बोरसी होते हुए निकल रहे हैं जिसमें मौलीपारा से टोंहगिपारा लंबा बस्ती होने के कारण लोगों को बहुत दिक्कत हो रहे हैं और मौलीपारा में एक साइकिल और एक मोटरसाइकिल वाले इस गाड़ी में दबने से बार-बार बचे हैं बड़े हादसा को निमंत्रण दे रहे हैं जिस कारण से विरोध करना जायज व जरूरी है उक्त तरह की घटना से अवैध रेत की चोरी कर शासन प्रशासन को चुना लगाए जाने से मौन बैठे छेत्र की जनप्रतिनिधि और राजनीतिक मोहरों का लिप्त होने जैसे संदेहस्पद जताया जा रहा। जो की जनता के लिए दुर्भाग्य जनक है।
ग्रामीणों ने विरोध भरे स्वर में कहा कि जल्द से जल्द अगर इस मामले में कार्यवाही नही की जाती ग्राम वासी आंदोलन रैली प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।