क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

थाना छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही,अवैध गांजा परिवहन करते दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार…

गरियाबंद: जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, शराब व अन्य नशीले पदार्थों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा नशे के विरूद्ध पुलिस की एक विशेष अभियान “नया सवेरा” योजनान्तर्गत नशीली पदार्थों/अवैध गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कम में जिले के पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशानिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी श्री गोपाल वैश्य के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डी०एस०पी प्रवीण भारती थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में थाना छुरा के उप निरी० दिलीप मेश्राम, व अन्य स्टाफ को हमराह लेकर घर पकड की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले के खिलाफ थाना छुरा में अपराध कमांक कमशः 128/2024, धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है, जिसमें दो आरोपी के कब्जे से कुल 06 किलो 80 ग्राम कुल कीमत 60,800 रूपया का अवैध गांजा एवं एक भूरा रंग का मोसा स्कूटी हीरो कमांक ओडी 26 जी 4634 बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य नारकोटिक एक्ट का घटित करने पाया जाने से दोनो आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियान लगातार जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, प्रआर. 480 प्यारी साहू, आर0 580 रिजवान कुरैशी, आर0 441 डिगेश्वर, आर० 558 अखिलेश वैष्णव, आर० 77 अरविंद जाटवर, आर० 199 अमित जागडे, आर 250 उदय शंकर पटेल व स्पेशल टीम गरियाबंद की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपियान

01. जगत राम मिरधा पिता मनराखन मिरधा उम्र 37 वर्ष

साकिन गिधनीपानी थाना धरमाबांधा जिला नुआपांड़ा उड़िसा

02. मुकेश निषाद पिता धनीराम निषाद उम्र 20 वर्ष

साकिन हरदी थाना छुरा जिला गरियाबंद

जप्त सम्पत्ति-

01. एक खाकी रंग के जुट बोरा के अंदर पीला रंग के डबल पालीथिन में रखा 06 पैकेट समरस पश्चात मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 06 किलो 80 ग्राम किमती 60,800 रू.
02. एक भूरा रंग का मोसा स्कूटी हिरो कमांक ओडी 26 जी 4634 किमती 50,000 रू.

03. एक जियों कम्पनी का कीपैड मोबाईल किमती 8000 रू.

कुल जुमला 1,11,600 रु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button