रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी…

रायपुर: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को दिन और रात में बारिश होने के बाद बुधवार की सुबह भी बारिश हो रही है। मौसम के करवट लेने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
ऐसा इसलिए क्योंकि, बारिश नहीं होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मंगलवार से हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में आज भी जमकर बारिश होगी। राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहने के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।