
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी की. पीएम ने लाभार्थी किसानों के खाते में 13वीं किस्त के रूप में कुल 16,800 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है. कर्नाटक के बेलगावी में पीएम मोदी ने की कई परियोजनाओं की शुरुआत, उद्घाटन के दिन किसानों की राशि ट्रांसफर की.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दिसंबर-मार्च कार्यकाल की 13वीं किस्त पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 27 फरवरी 2023 की शाम को जारी कर दी है. लंबे समय से किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को मिल गई है. यह राशि होली से ठीक पहले एक बड़ी राहत के रूप में है.
पीएम किसान पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त जारी कर दी है. इससे 8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे 16,800 करोड़ रुपये पहुंचे हैं. यह राशि प्रत्येक किसान के खाते में 2-2 हजार रुपये के रूप में अंतरित की गई है.
See Also: CG NEWS: शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में हुआ सुघ्घर पढ़वईया योजना का आकलन…
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पीए किसान सम्मान निधि दुनिया का एक अभिनव कार्यक्रम है. लोगों के खाते में इतनी बड़ी राशि का ट्रांसफर दुनिया के किसी भी देश में नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब तक 12 किस्तों में करीब 11.5 करोड़ किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर कर चुके हैं.
पात्र किसान को 6 हजार रुपए सालाना
केंद्र सरकार किसानों की मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. योजना के तहत पात्र किसानों को कृषि में उपयोग के लिए हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि वर्ष भर में तीन किस्तों में किसानों को हस्तांतरित की जाती है.
खबरे और भी…
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED का रेड…
- बारिश से बेहाल Raipur: जलभराव, गंदगी और बीमारी के बीच गायब हैं जिम्मेदार, सात दिन से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी लापता! – 70 वार्डों की जनता पूछ रही है, आखिर कब जागेगी नींद में सोई व्यवस्था?
- CG Monsoon Update: मौसम विभाग ने किया रायपुर समेत 3 संभागों में भारी बारिश की अलर्ट जारी, जाने शहरों का तापमान…
- CG Crime: बेखौफ हुए चोर ले उड़े पुलिस थाना से ही लैपटॉप, पुलिस ही नहीं कर पा रही अपनी सुरक्षा…
- CG Police Transfer: 2 थाना प्रभारी समेत 11 निरीक्षक और उप निरीक्षक का तबादला, SSP ने जारी की सूची, पढ़े पूरी खबर…