क्राइमबड़ी खबर

गरियाबंद पुलिस को मिली सफलता: तेंदुआ खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

गरियाबंद: जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आज दिनांक 02.10.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम चिंगरमाल जाने के कच्ची मार्ग पर एक व्यक्त लाल रंग के थैलें में वन्य प्राणी तेन्दुआ कि खाल को भरकर ग्राहक की तलाश करते हुये ग्राम चिंगरमाल के तरफ आ रहे हैं, कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये हमराह प्रधान आरक्षक 270 रवि लहरे, के मुखबीर के बताये घटना स्थल के लिए रवाना हुए ग्राम रसेला में समक्ष गवाहन के मौका घटना स्थल मुखबीर से बताए अनुसार एक व्यक्ति जो ग्राम चिंगरमाल जाने वाले कच्ची मार्ग पर लाल रंग का थैला रखकर पैदल ग्राम चिंगरमाल की ओर जा रहा था जिसे रोककर उनका नाम पुछने पर नंद कुमार ठाकुर पिता मया राम ठाकुर उम्र 45 वर्ष साकिन स्कूल पारा ग्राम रसेला थाना छुरा जिला गरियाबंद का होना बताया उक्त व्यक्ति का तलाशी लिया गया जिसके पास से संदिग्ध वन्य जीव का खाल बरामद किया गया। वन्य प्राणी तेन्दुआ खाल किमती अनुमानित रकम 4,00,000 रूपये को जप्त कर सीलबंद किया गया व आरोपी का कृत्य अपराध वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,29,39,51 की पाए जाने से अपराध पणजी मत कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

थाना प्रभारी पेपरछेड़ी निरीक्षक संतोष साहू, प्रधान आरक्षक 270 रवि लहरे, आरक्षक 537 घनश्याम जांगडे हमारा स्टाफ के साथ स्पेशल टीम गरियाबंद प्रधान आरक्षक 84 मनीष वर्मा, आरक्षक 454 सुशील पाठक, 168 गंगाधर सिन्हा, 206 अजय राजपुत, 611 चुमेश्वर ध्रुव, की भूमिका सराहनी रही।

नाम आरोपी
नाम नंद कुमार ठाकुर पिता मया राम ठाकुर उम्र 45 वर्ष साकिन स्कूल पारा ग्राम रसेला थाना छुरा जिला गरियाबंद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button