छत्तीसगढ़

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में वार्षिक परीक्षा फल घोषित

राजिम आज 29 अप्रैल को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में वार्षिक आकलन परीक्षफल घोषित किया गया ,शाला का परीक्षफल शत प्रतिशत रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच मोहन लाल साहू अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव, विशेष अतिथि वेदलता गोस्वामी, तारा साहू द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना पश्चात अतिथियों द्वारा परीक्ष परिणाम घोषित कर सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया गया व उज्जवल भविष्य के शुभकामनाओं के साथ प्रगति पत्रक का वितरण किया गया।सभी कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किये बच्चों का नाम अतिथियों द्वारा घोषित किया गया जिन्हें स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर मेडल एव मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।प्रथम स्थान 5वी कुमकुम साहू,4थी हर्षिता साहू,3री वेदांत सेन,2री युवराज साहू,1ली जयकुमार साहू,द्वितीय साथ 5वी खुशबू साहू,4थी चंचल साहू,3री लुप्ताजंली गोस्वामी,2री गगन साहू,1ली खुशबू ध्रुव ने स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरपंच मोहन लाल साहू ने ग्रीष्म अवकाश में घर पर रहकर अगले कक्षा की पढ़ाई करने ,चित्र चार्ट, रचनात्मक कार्य करने सभी बच्चों को आहवान किया एवं बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए घर पर सुरक्षित रहने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा ताकि सभी बच्चे स्वास्थ्य एव मस्त रह सके।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते शिक्षा विभाग के योजना सुघ्घर पढवईया,अंगना म शिक्षा, निःशुल्क दो जोड़ी गणवेश, पाठ्यपुस्तक,प्रधानमंत्री सुपोषण योजना के तहत गरम माध्यान्ह भोजन योजना, छात्रवृत्ति, प्रयास विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय ,जवाहर उत्कर्ष आदि की सारगर्भित जानकारी देकर इस वर्ष शाला में दर्ज सभी बच्चों को निःशुल्क कापी भी शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसकी जानकारी बच्चों एवं पालको को दिया गया।आभार प्रदर्शन शिक्षक लालजी सिन्हा ने किया ।कार्यक्रम में शिक्षक रेखराम निषाद, टीकूराम ध्रुव,प्रदीप साहू,लालजी सिन्हा, मोहन लाल साहू,ढाल सिंह ध्रुव,सेवा निवृत्त शिक्षक जी आर ध्रुव,वेदलता गोस्वामी, ताराबाई साहू, गोदावरी साहू,भगवती साहू,पंचो बाई साहू,रुपेश्वर साहू,दिव्या साहू,सनत साहू, शिवाकुमार साहू ,सहित 85 बालक बालिका उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button