BREAKING : सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे पूर्व सरपंच की हाथी से भिड़ंत, जंगल में हो गई मौत……

प्रतापपुर / वन परीक्षेत्र प्रतापपुर में एक बार फिर से जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है प्रतापपुर विकासखंड में 2 महीने के अंदर चार लोगों की मौत हो चुकी थी यह पांचवी मौत आज हो गई है वन विभाग के लाखों दावे के बाद भी जनहानि का सिलसिला नहीं रुक रहा है हाथी और मानव का द्वंद बदस्तूर चालू है।
ग्राम पंचायत टुकुडांड के पूर्व सरपंच धनाराम किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने मसगा सोनपुर गए हुए थे शाम को सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर टुकुडांड अपने नेनौ कार मे वापस आ रहे थे तभी मसगा जंगल में अचानक हाथी सामने आ गया जिसको देखकर ड्राइवर अलग दिशा में भागने लगा और पूर्व सरपंच जंगल की ओर भाग कर जान बचाने की कोशिश किया लेकिन पीछे खड़े हाथी ने दौड़ाकर पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया सरपंच के मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव में शोक की लहर हो गई है।
और जंगल के किनारे बसे ग्रामीण दहशत के माहौल में जी रहे हैं सूचना मिले पर वन विभाग की स्थानीय टीम मौके पर पहुंची हुई है खबर लिखने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंची है शव को गांव वालों की मदद से घटनास्थल से उठाया गया है