
रायपुर: आदर्श आचार संहिता व होली त्यौहार में क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में सीएसपी उरला मणिशंकर चंद्रा के हमराह में थाना प्रभारी उरला,थाना प्रभारी ख़मतराई व बल के साथ भनपूरी,गाजीनगर,बिरगाँव,उरला,श्रीनगर,शिवानन्द नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च व पैदल मार्च किया गया।