Farmer Protest: ‘देश भरोसे पर नहीं कानून से चलता है’, MSP को लेकर पीएम मोदी के वादे पर बोले राकेश टिकैत
कृषि कानूनों (Farm Law) को रद्द करने और एमएसपी (MSP) पर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर किसान लगातार दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री (PM) ने आज कहा कि ‘एमएसपी है, था और रहेगा. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सवाल उठाया कि पीएम ने यह नहीं कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक कानून बनेगा. किसान लगातार एमएसपी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं केंद्र भी लगातार किसानों को यह आश्वासन दे रही है कि एमएसपी को खत्म नहीं किया जाएगा.राकेश टिकैत ने पीएम मोदी (PM Modi) के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि देश भरोसे पर नहीं (Not Run On Trust) चलता. राकेश टिकैत का कहना है कि देश संविधान और कानून पर चलता है. पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि केंद्र को एमएसपी (MSP) को लेकर कानून बनाना चाहिए, सिर्फ भरोसा नहीं देना चाहिए. किसान लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हें, इसके साथ ही एमएसपी को लेकर कानून बनाए जाने की मांग भी तेज है.
राकेश टिकैत ने पीएम मोदी के एमएसपी वाले बयान पर कहा कि किसानों को उलझाने की कोशिश की जा रही है. टिकैत ने कहा कि वह कब कह रहे हैं कि एमएसपी खत्म हो रही है, वह तो एमएसपी पर कानून चाहते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि इस पर कानून बनने के बाद देश को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कानून नहीं होने की वजह से व्यापारी किसान को आधे में लूट लेता है. उन्होंने कहा ये आंदोलन पहले किसानों का था अब इसे जाट और सिखों का बना दिया गया है. टिकैत ने कहा कि किसान छोटा या बड़ा नहीं होता, देश का किसान एक है.
‘अब देश में भूख पर नहीं होगा व्यापार’
किसान नेता ने कहा कि अब देश में भूख पर व्यापार नहीं किया जाएगा. जितनी भूख होगी, अनाज की कीमत भी उतनी ही होगी. उन्होंने कहा कि भूख पर व्यापार करने वालों को बाहर किया जाएगा. पीएम की आंदोलन खत्म करने की अपील पर किसान नेता ने कहा कि सरकार अगर बात करना चाहती है तो उनकी कमेटी इसके लिए तैयार है, उन्हों ने कहा कि उनके मंच और पंच वहीं हैं.किसान नेता राकेश टिकैत ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्यसभा में उस भाषण के बाद कही, जिसमें पीएम ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी. पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में एमएसपी के मुद्दे पर कहा था कि एमएसपी थी और रहेगी.