
जिशान खान प्रतापपुर / आज पुरे देश मे मोहर्रम के दसवी तारीख को पहलाम योमे आशुरा मनाया जा रहा है प्रतापपुर मे भी पहलाम योमे आशुरा मनाया जा रहा है दोपहर मे ताजिया का जुलूस निकला जो प्रतापपुर के विभिन्न चौक चौराहे से होता हुवा प्रतापपुर के कदमपारा चौक से कदमी चौक पहुचा जहाँ सीगल रोड होने से वाहनों की कतार लग गई थी भीड अधिक होने से वाहनो की आवाजाही बंद.हो गई थी तभी वहां एमबुलेंस 108 वाहन आ गई वाहन मे मरीज होने केबात पता चलने पर ताजीया दारो तत्काल एमबुलेंस को ताजीया के किनारे रास्ता देकर निकाल कर मानवता का मिशाल दिया है जिसकी वहाँ उपस्थित लोगो ने सराहना किया