Exclusive : Social Media में दोस्ती कर बनाया संबंध, शादी से इंकार करने पर लड़की पहुंची थाने, देखिए पूरी खबर
रायपुर। Social Media के जरिए युवक ने युवती के साथ दोस्ती होने के बाद फोन पर बात शुरू हो गई. फिर एक दिन होटल में मिलने के लिए बुलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. अब जब युवक शादी से इंकार करने लगा तो युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
मामला राजधानी के गंज थाना क्षेत्र का है. Police Report के अनुसार, साल 2019 में आरोपी पंकज साहू से पीड़िता की पहचान Facebook के माध्यम से हुई थी. इसके बाद दोनों की Phone पर बात होने लगी. 10 February 2019 को पहली बार आरोपी ने पीड़िता को गंज इलाके के होटल में मिलने बुलाया. इस दौरान उसने पीड़िता के साथ शादी करने की बात कहकर शारिरिक संबंध बनाया. आखिरी बार दोनों की मुलाकात 1 February 2020 में थी, तब भी आरोपी पंकज ने उसके साथ संबंध बनाया, लेकिन इसके बाद वह पीड़िता से शादी करने से इनकार करने लगा.
युवक के इंकार से परेशान 23 वर्षीय पीड़ित लड़की ने गंज थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. Police ने आरोपी Pankaj Sahu के खिलाफ Rape का केस दर्ज कर लिया. बताया गया कि आरोपी पंकज मूलतः सतना का रहने वाला है, वहीं पीड़िता नवागढ़ बेमेतरा की रहने वाली है, जिसे आरोपी ने Gujarat में काम करना बताया था.