छत्तीसगढ़

ग्राम बासीन से ग्राम सभा बैठक में प्राधिकृत अधिकारी रहे गायब पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण हुए नाराज सभा में उठा वर्ष 2016–17 मे कटे हुए आवास का मुद्दा

गरियाबंद:  छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण कार्य 2023 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम बासीन में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अधिकारी के रूप में ग्रामसभा अधिकारी श्री अशोक साहू उप अभियंता नियुक्त हुए थे जिसकी अनुपस्थिति ग्राम सभा में रहे जिसके वजह से ग्राम पंचायत सरपंच पंचगण एवं उपस्थित ग्रामीणों में आक्रोश निराश रहे और उपस्थित लोगों द्वारा बोला गया कि अगर ऐसे अधिकारी जो ग्राम सभा में नियुक्त होने के पश्चात नहीं आ पाता है ऐसे अधिकारियों को नियुक्त करना ही नहीं चाहिए ग्राम सभा मे नियुक्त सुपरवाइजर सुश्री लीना साहू एवं ग्राम के सचिव गोविंद साहू द्वारा सभा को संचालित किया गया और जानकारी बताया गया कि ग्राम पंचायत बासीन मे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें टोटल राशन कार्ड धारी परिवार की सूची 1723 प्राप्त हुई थी जहां 30 अप्रैल 2023 तक टोटल 1810 सर्वे कर सर्वे पूर्ण कर लिया गया था (Economic Social Survey Work 2023)

जहा 32 राशन कार्ड धारी मृत पाए गए एवं 14 राशन कार्ड धारी पंचायत से बाहर निवासरत है और अब तक पंचायत में किसी भी प्रकार की कोई दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है जिसका अनुमोदन ग्राम सभा में किया गया सर्वे को पूरा करने वाले कर्मचारी गण तेजराम साहू सहायक शिक्षक चांदनी घृतलहरे कामता बघेल सावित्री रात्रे खेमिन टोंडरे हेमेंद्र साहू गायत्री साहू करुणा प्रजापति योगेश नाग चंद्रसेन भारद्वाज शिक्षक राजेश साहू शिक्षक नंदिनी सोनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक उपस्थित रहे सर्वे के जानकारी पश्चात उपस्थित लोगों ने वर्ष 2016-17 के कटे हुए आवास के बारे में जानकारी मांगे वहां उपस्थित रेवा ओगरे पंच बासीन बताया कि जनपद फिंगेश्वर में पंचों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था

जिसमें ग्राम के सरपंच अनपूर्णा पटेल पंच रेवा ओगरे तुलश रात्रे रोशन डहरिया बीना साहू हिमकल्याणी शर्मा देवानंद साहु सोहद्रा रात्रे प्रशिक्षण में भाग लिए और उस प्रशिक्षण में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा ग्राम बासीन के आवास का मुद्दा उठाया गया जहां 450 से भी ज्यादा आवास सूची ग्राम पंचायत में आया था जिसमें 40 लोगों का ही आवास सूची में अनुमोदित किया गया और बाकी लिस्ट को पक्का मकान के रूप में निरस्त कर दिया गया वहा उपस्थिति रेवा ओगरे ने अपनी बात रखा ग्राम बासीन जो है फर्शी पत्थर खदान का उत्पादक गांव है जहां लोग खदानों में काम करके अपनी जीवन यापन करते हैं और वही के पत्थरों को धीरे-धीरे मेहनत करके मकान का नीव रखकर मिट्टी के गिलाव से घर बनाते हैं जो वास्तविक रूप से कच्चे मकान है और आवास योजना के तहत सूची में आए इन सभी लोगों को पात्र होना चाहिए था जो दुर्भाग्यपूर्ण 2016-17 में रहे प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की लापरवाही से जारी सूची से लोग आवास योजना में अपात्र रहे वर्तमान सरपंच श्री अन्नपूर्णा पटेल पंच रेवा ओगरे देवानंद साहु तुलश रात्रे हिमकल्याणी शर्मा रोशन डहरिया सोहद्रा रात्रे ने इसकी जानकारी के लिए गरियाबंद मुख्यालय में भी पता लगाया जहां जानकारी मिला की पूर्व में कटे हुए सूची के कारण बासीन के लोग आवास योजना से अपात्र है और यह कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर से भी कट गया है (Economic Social Survey Work 2023)

जिसकी जानकारी दिल्ली के मुख्य मुख्यालय तक भेज दिया गया है जिसके वजह से वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है यह जानकारी मिलते ही उपस्थित प्रतिनिधियों ने जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा पूर्व में किए गए कारनामा को गांव का दुर्भाग्य बताया और कहां कि गांव में रोजी मजदूरी करके लोग जीवन यापन करते हैं बासीन में 70% से ज्यादा गरीबों की संख्या है जो और यही गरीब लोग वर्ष 2016–17 में जिम्मेदार रहे लोगों की लापरवाही के कारण अपने अधिकार से वंचित रहे वर्तमान प्रतिनिधियों को जिला मुख्यालय से जानकारी प्राप्त मिला कि अभी छत्तीसगढ़ में 28000 से भी ज्यादा आवाज बनाना प्रतीक्षा सूची में बचा हुआ है

यहां प्रतीक्षा सूची निर्माण के बाद बासीन मे 132 सूची अनुपूरक में है जिसे इस योजना का लाभ मिल सकता है ग्राम सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ लोगों ने मांग किया है पूर्व में कटे हुए सूची को पुनः सर्वे कर पात्र लोगों इस योजना के तहत आवास मिलना चाहिए अभी छत्तीसगढ़ में आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण कार्य 2023 मे हुआ जिसके कारण फिर से गांव में यह योजना का लाभ पात्र लोगों को मिलने का उम्मीदें जगा और उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भूपेश है तो भरोसा है यही उम्मीदों के साथ सभा की समाप्ति किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button