ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरमनोरंजनविदेश

BREKING: कम बजट में हो जाएगा आपका काम, ये हैं भारत के कुछ टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां रहना-खाना है बिल्कुल मुफ्त

asy to move कहीं बाहर घूमने का प्लान बनातें है तो सब से पहले हमारा ध्यान बजट पर जाता है. जिस कारण हम अक्सर ऑफ सीजन का इंतजार करते हैं, ताकी खाना रहना में कम खर्च में हो जाए. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं. जहां आप न केवल मुफ्त में रह सकते हैं बल्कि सफर के साथ मुफ्त में खाने का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

READ ALSO-BIG BREKING: खेत में पशु चराने गए थे बच्चे, एक-एक कर मिली चारों की लाश, हालत देख दंग रह गए सभी

R

easy to move यह गुरुद्वारा अलकनंदा नदी के पास उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्घालुओं को पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारों के साथ मुफ्त में ठहरने कि सुविधा मिलती है.

• आनंदाश्रम (केरल)

easy to move केरल कि खूबसूरत हरियाली के बीच आनंदाश्रम में ठहरना एक अलग तरह का अनुभव हो सकता है. इस आश्रम में तीन टाइम का खाना दिया जाता है.

READ ALSO-Weather Update CG-भयंकर बारिश से भीगा रायपुर,गरज-चमक के साथ चली तेज आंधी

• मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (हिमाचल प्रदेश)

easy to move अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में ठहरना बिल्कुल मुफ्त है. यहां आप को फ्री पार्किंग और खाने कि सुविधा भी मिलती है

• ईशा फाउंडेशन (कोयंबटूर)

easy to move कोयंबटूर से लगभग 40 किमी दूर सदगुरु का एक धार्मिक केंद्र है जहां पर आदियोगी शिव जी की भव्य मूर्ती है. यह सेंटर योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों में काम करता है. यहां पर आप मुफ्त में रह सकते है और अपनी श्रद्धा से सहयोग भी कर सकते है

• गीता भवन (ऋषिकेश)

easy to move गांगा नदी के तट रक स्थित गीता भवन में यात्री मुफ्त में रह सकते है साथ ही यहां मुफ्त में खाना भी मिलता है. इस आश्रम में कुल 1000 कमरे हैं जहां दुनिया भर के श्रद्धालु आकर ठहर सकते हैं. यहां आपको सत्संग और योग के सेशन भी दिए जाते हैं.

• तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री (सारनाथ)

easy to move उत्तर प्रदेश स्थिच इस एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपए है. इस मोनेस्ट्री को लाधन चोटरुल मोनालम चेनमो ट्रस्ट की ओर से मेनटेन किया जाता है. इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रुप शाक्यमुनि की प्रतिमा है.

• न्यिंगमापा मोनेस्ट्री (हिमाचल)

easy to move यह मोनेस्ट्री हिमाचल प्रदेश के रेवल्सर लेक के पास स्थित है. इस मोनेस्ट्री में एक दिन के रहना का किराया 200 से 300 रुपए है.

READ ALSO-रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों और फाइनल के टिकट बुकमाईशो पर उपलब्ध

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button