
धमतरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के प्रयास से केंद्रीय सड़क निधि से बगदेही डाही पूरी लिमतरा देमार मार्ग के चौडीकरण व मजबूतीकरण हेतु 35 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त होने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक को किये धन्यवाद ज्ञापित एवं माना आभार
धमतरी- क्षेत्र के विकास और नए परिदृश्य निर्मित हो रहे विकास कार्यों का नए परिमाप विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा विकाश कार्यों के रूप में गढ़ी जा रही हैं।
बहुप्रतीक्षित मांगों को हमेशा ध्यान में रखकर विधानसभा का सदन हो या विभागीय मंत्री को ध्यान आकृष्ट कराना या विभागीय अधिकारियों से मिलकर उन कार्यों पर चर्चा कर उन्हें क्रियान्वित कराना, हमेशा ही धमतरी विधायक रंजना साहू इसके लिए तत्पर रही है,
इसी के प्रतिरूप में क्षेत्र की जनहितकारी एवं बहुप्रतीक्षित मांग भखारा-बगदेही-डाही-पूरी -लिमतरा-देमार मार्ग की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 35 करोड़ रुपए की स्वीकृति केंद्रीय सड़क निधि से मिली है। जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है,
क्योंकि विगत कई वर्षों से इसकी मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा किया जा रहा था, उक्त मार्ग के बन जाने से मार्ग सुगम व आवागमन की सुविधा मिलेगी, विधायक के प्रयास से स्वीकृति मिलने पर विधायक जी का आभार व्यक्त किया गया। स्वीकृति मिलने पर प्रमुख रूप से पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, महामंत्री अमन राव, पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव, पूर्व सरपंच चिरौंजी साहू, सरपंच उर्वशी यादव, हिम्मत साहू, सरपंच शीतल मीनपाल, सरपंच टिलेश्वरी साहू, द्वारका साहू, करण साहू, जागेश्वर साहू, मेवालाल साहू, जानकी पटेल, सुनीति रजक, महेंद्र कोसरिया, तन्मय यादव, भूपत लाल साहू, विवेक सिंह, राजेश नागपाल, देवेंद्र मरकाम, शीतलेश साहू, भागीरथी साहू, देवेंद्र साहू, निरंजन कोर्राम, उमेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने विधायक जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किये।