
कांकेर– छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से तेज वर्षा हो रही हैं। जांजगीर औऱ बिलासपुर में भारी बारिश के चलते महानदी उफान पर हैं। अब खबरे आ रही हैं कि कांकेर के दूध नदी में बाढ़ आ सकती है। इस संबंध में प्रशासनिक टीम ने अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहां के हालात इतने नाजुक हैं कि शहर के कई वार्डवासियों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही हैं.(There may be flood)
Read more :भारी बारिश के कारण एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत,रात को सोते समय हुआ यह दर्दनाक हादसा ,जानिए वजह
सुभाष वार्ड, राजापारा, एमजीवार्ड, मनकेसरी, भण्डारीपारा के रहवासियों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद होकर जायजा ले रही हैं। बता दें कि शहर के बीचोबीच से बहने वाली दूधनदी कांकेर की लाइफ लाइन कहा जाता है। भारी बारिश के चलते दूधनदी में अब इस समय उफान पर हैं। गर्मियों में तो नदी पूरी तरह सूख जाती है। दूधनदी में लबालब पानी भरा हुआ हैं.(There may be flood)