JEN भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट, मिलेगा 33,800 का वेतन
Departments will be recruited राजस्थान की सरकारी विभागों में नौकरी के लिए परीक्षा दे चुके युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड में JEN भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसे कैंडिडेट्स राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 18 से 20 मई को 6 परियों में JEN के 1092 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी
READ ALSO-ब्रिटेन का एक ऐसा गांव जहां आज भी लोग क्यूं नहीं पहनते कपड़े, जाने वजह
तीन विभागों में होगी भर्ती
Departments will be recruited राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से निकली गई इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में ( पीडब्ल्यूडी ) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ( पीएचईडी ) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके साथ ही स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी।
परीक्षा का सिलेबस भी जल्दी ही चयन बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
जेईएन भर्ती परीक्षा में स्पोर्ट्स कोटे से 2% आरक्षण भी लागू किया गया है।
Departments will be recruited जेईएन भर्ती परीक्षा में चयन होने वाले अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक वेतनमान 33,800 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, प्रोबेशन पीरियड में मासिक नियत वेतन राज्य सरकार के अनुसार दिया जाएगा।
READ ALSO-भिंड में पेट्रोल पंप पर अनियंत्रित हुआ वाहन ,आठ हुए घायल ,जाने पूरा हादसा