दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 88 से सशक्त और अनुभवी योग्य एवं मिलनसार प्रत्याशी बेला तेलाम जी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा कटे कल्याण ब्लॉक के बड़े परमा परा में आम सभा का आयोजन किया गया.
जिसमें बहुत संख्या पर आदिवासी ग्रामीण लोग शामिल हुए और बेलातेलाम जी से अनेक बातों में चर्चा की गई चुनाव जीतने के बाद उन मांगों को पूर्ण करने का पूरा आश्वासन बेला तेलाम जी द्वारा दिया गया.
बेला तेलाम जी का कहना था कि मेरी लड़ाई ना कांग्रेस से है ना बीजेपी से है मेरी लड़ाई गरीबी से है हमारे आदिवासी भाइयों के हितों का जो हनन हो रहा है उससे है मैं सदैव आप लोगो के साथ रहूंगी और आप सभी मुझे नागर छाप में बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनावे.