
केशकाल के ग्राम धनोरा का एक छेड़छाड़ वाला मामला सामने आया है। जहां एक डॉक्टर ने इलाज के दौरान बालिका के साथ अश्लील हरकत की। बालिका ने इस छेड़खानी का मामला अपने परिजनों को बताया। तो परिजन इस घटना की शिकायत धनोरा थाना में दर्ज करवाया.(doctor was giving hands)
Read more-एक्ट्रेस ने टाइट ब्रा में उड़ा दी अरबाज के रातों की नींद,बोल्ड आदाओं से फैंस हुए मदहोश
आपको बता दें कि यह पूरी घटना ग्राम धनोरा का है जहां 19 वर्षीय बालिका पेट दर्द के ईलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी। तो इलाज के दौरान डॉक्टर उससे छेड़छाड़ की हरकतें करने लगा। डॉक्टर का विरोध करने के बावजुद बालिका से अश्लील हरकतें करता रहा.
Read more-छत्तीसगढ़-घूमने जा रही नाबालिग बच्ची का हैवानों ने किया रेप,4 आरोपी गिरफ़्तार
बालिका ने यह बात अपने परिजन से बताई। तो बालिका के परिजन धनोरा थाना में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.(doctor was giving hands)