बच्चों के अश्लील फोटो और वीडिया इंटरनेट मीडिया में अपलोड करने वालों पर रायपुर पुलिस ने एक दिन में 15 अपराध कायम किए। पुलिस को वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से एनसीआरबी नई दिल्ली की साइबर सेल से जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिसके बाद साइबर की टीम ने नंबर के आधार पर अपलोड करने वालों की पहचान की। जिसके तहत एक की गिरफ्तारी की गई। रायपुर पुलिस का लगातार अभियान जारी रहेगा।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बच्चों के फोटो-वीडियो अपलोड करने के मामले में 64 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित वासुदेव थौरानी (64) को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की। आरोपित द्वारा अपने मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो-फोटो अपलोड किया था। आरोपित के इस कृत्य को धारा 67 बी और आइटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी सर्च करना या इससे संबंधित कोई भी वीडियो शेयर करना अपराध है। ऐसे मामलों में आइटी एक्ट की धारा 67बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है। इसमें 5 साल की सजा हो सकती है। अधिकारियों के मुताबिक नेशनल क्राइम फार मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन इस पर नजर रखती है ।
वर्ष – मामले
2020 – 28
2021 – 39
2022 – 25
एनसीआरबी की सूची पर होगी गिरफ्तारी
इंटरनेट मीडिया पर बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने वालों की सूची प्राप्त हुई है। एक दिन में 15 एफआइआर दर्ज की गई है। गिरफ्तारी की अभिषेक महेश्वरी, एडिशनल एसपी, क्राइम
घर से आभूषण चोरी
रायपुर भरे-पूरे घर से आभूषण की चोरी हो गई। चोरी का पता तब चला जब परिवार एक विवाह में जाने की तैयारी कर रहा था। उरला के कैलाश नगर निवासी मोनिका साहू के घर चोरी हुई। लगभग 75 हजार का स्वर्ण आभूषण चोरी हुआ है। उरला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज किया है।