Coronavirus Update : देश में 24 घंटों में 28 हजार से ज्यादा नए मामले, 9 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में 24 घंटों में 28 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को आए आंकड़ों के अनुसार देश में 23,727 लोगों की मौत के साथ मामलों की संख्या 9 लाख को पार कर 9,06,752 हो गई है.
चिंताजनक बात यह भी है कि मामलों में 1 लाख की वृद्धि केवल महज तीन दिनों में हुई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के 28,498 नए मामले और 553 मौतें दर्ज हुईं.
US और ब्राजील के बाद तीसरा स्थान
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 5,71,459 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3,11,565 से लगभग दोगुने हैं. रिकवरी की दर 63.02 प्रतिशत पर पहुंच गई है. फिर भी भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,86,247 कोरोना टेस्ट किए गए.
देश के अलग-अलग राज्यों का हाल
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र (Maharashtra) 2,60,924 मामलों और 10,482 मौतों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. इसके बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 1,42,798 मामले और 2,032 मौतें दर्ज हुईं हैं. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में 1,246 नए मामले आए और 40 मौतें हुईं. यहां अब तक कुल 1,13,740 मामले और 3,411 मौतें दर्ज हो चुकी हैं.
10 हजार से ज्यादा मामलों वाले राज्यों में गुजरात (42,722), उत्तर प्रदेश (38,130), राजस्थान (24,936), मध्य प्रदेश (18,207), पश्चिम बंगाल (31,448), हरियाणा (21,894), कर्नाटक (41,581), आंध्र प्रदेश (31,103) , तेलंगाना (36,221), असम (16,806), और बिहार (17,959) शामिल हैं.
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर (World) में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1.3 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 5.72 लाख से ज्यादा हो गई हैं.