
raped by the accused अनूपपुर जिले के कोतमा थाना के अंतर्गत एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है बता दे की आरोपी ने घर में नाबालिक को अकेले पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कारवाही में लग गयी है।
raped by the accused प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता कक्षा 6वीं में पढ़ाई करती है। पीड़िता की माँ चाय की दुकान चालती है। माँ की सहायता के लिए पीड़िता भी माँ की सहायता करती है। और पीड़िता का भाई भी चाय की दुकान चलाने में माँ की सहायता कभी कभी करता है। नाबालिक की दुकान में आरोपी राहुल साहू भीं चाय पीने अता था ।
read also-छात्राओं को गिनती नहीं आ रही थी, शिक्षक ने कर दी थप्पड़ों की बरसात, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
raped by the accused पीड़िता उसे पहचानती थी माँ कुछ काम के लिए उमरिया गयी हुई थी वही पीड़िता का भाई दुकान में चलाने चला गया था पीड़िता घर में अकेली थी आरोपी नाबालिक को अकेले देख कार घर में जबरजस्ती घुस गया और पीड़िता के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया यही नहीं पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
आज पीड़िता माँ के साथ थाने जा कर आरोपी राहुल साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया पुलिस में मामला दर्ज कर कार्यवाही चालू कर दी है। पीड़िता ने अरोपीके खिलफ कार्यवाही की मांग की पुलिस ने आरोपी को जल्द जल्द पकड़ने का दावा किया है और पीड़िता को इंसाफ दिलाने भी दावा किया है।