आधी रात तेंदुआ ने मासूम बच्ची के गर्दन पकड़ ले जा रहा था जंगल, फिर

गरियाबंद। जिले से इस समय की सबसे बड़ी ख़बर सामने आई हैं। दरसल पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम बरेठिनकोन्हा में बीती रात एक तेंदुआ ने मासूम बच्ची के गर्दन से पकड़कर उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। तभी परिवार द्वारा हल्ला करने पर तेंदुआ ने मासूम बच्ची को छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची वन अमला की टीम ने बच्ची के उपचार के लिए सहायता राशि देकर लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।
जानकारी के अनुसार बीत रात करीब 2 बजे ग्राम बरेठिनकोन्हा निवासी ईश्वर भुंजिया के 3 वर्ष की बेटी कु. मंजिता को तेंदुआ द्वारा घर से उठाकर ले जाने का कोशिश किया। तभी समय रहते परिवार द्वारा हो हल्ला करने पर छोड़ कर भाग गया घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पांडुका एवं वन अमला घटना स्थल पर जाकर विभागीय कार्यवाही किये तथा बच्ची के उपचार के लिए तात्कालिक सहायता राशि 500 रूपए दिया।