BREKING: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा के लिए हुए रवाना ,राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा सवाल पर सीएम ने कहा

CM Bhupesh Baghel राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा सवाल पर सीएम ने कहा कि शाम तक इंतजार करना पड़ेगा सबके मन में कौतूहल का विषय है शाम तक क्लियर हो जाएगा कौन-कौन मैदान में बचते हैं यह देखने वाली बात है भारतीय जनता पार्टी में पता ही नहीं चला कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष दोबारा बन गए । रोड सेफ्टी मैच पर पूर्व मंत्री द्वारा सवाल उठाए जाने पर कहा कि15 साल मौका मिला सबको खराब करके दिया गया है उनके शासनकाल में सरगुजा और रायगढ़ क्षेत्र पूरा खराब मिला था बस्तर में रोडो की हालत सुधारी है लगातार उस दिशा में काम हो रहा है सड़कों की हालत बहुत जल्दी अच्छी होगी
READ ALSO-CG BREKING: रायपुर, बीजापुर, धमतरी जैसे शहरों से हटाए गए 50 इंजीनियरों का तबादला
CM Bhupesh Baghel 2 अक्टूबर को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत किए जाने पर सीएम ने कहा कि गौठान शुरू किए थे जो लोग मजाक उड़ाते थे गाय की राजनीति करने वाले लोग गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने की बात करते थे 10,000 हजार से अधिक पंचायतों में उसके लिए स्वीकृति मिल गई है कुछ जो जमीन है उस पर रूलर इंडस्ट्रियल पार्क खोला जाएगा काम गौठान में संचालित किया जा रहा है गांव में ज्यादा ज्यादा रोजगार मिल सके इस दिशा में सरकार काम कर रही है उत्पादन के साथ विक्रय की भी व्यवस्था हमारे द्वारा किया जा रहा है सभी जिला मुख्यालयों में सी मार्ट खोला गया है उसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ज्यादा से ज्यादा रोजगार लोगों को कैसे मिले इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के पोस्टर फाड़े जाने पर सीएम ने कहा कि इसकी पूरी संभावना है बीजेपी और उससे जुड़े संगठन है वह लोग राहुल गांधी के पदयात्रा को जो लोकप्रियता मिल रही है
CM Bhupesh Baghel उसको बाधित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं इसकी पूरी संभावना है जेपी नड्डा द्वारा दिए गए बयान पर सीएम ने कहा इस बार का नड्डा जी यह बताएं कि कब दोबारा वहां अध्यक्ष बन गए रबर स्टैंप के अलावा कुछ है क्या ? आरक्षण पर बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि आरक्षण के मामले में भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र रहा हैभारत सरकार द्वारा जो चिट्ठी आई थी उसको दबाकर रखा गया थाआदिवासी आंदोलन किए 2011 में जब आंदोलन किया गया तब उसको 58% किया गया
CM Bhupesh Baghel 2012 के बाद सीएस की कमेटी बनाई गई केवल से लेकर कोर्ट से काम चलाते रहे कभी तो कभी इसकी सुनवाई तो होगी 12 से लेकर 18 तक उनको मौका मिला था उस दिशा में उन लोगों ने क्या कार्रवाई की जिसका जो हक है वह लोगों को मिलना चाहिए इसके हम पक्षधर हैं उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं जीतनी जनसंख्या है उसके हिसाब से लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है उन्होंने क्या प्रयास किया स्टे लेकर बैठे रहे भारतीय जनता पार्टी यह बताएं वह क्या चाहते हैं उसका स्टैंड क्या है? आरक्षण के मामले पर वह पहले क्लियर करें 58% के पक्ष में है या जो जनसंख्या है जातियों की उसके हिसाब से मिले उस पर स्टैंड क्या है वह क्लियर?
READ ALSO-CG BREKING: रायपुर, बीजापुर, धमतरी जैसे शहरों से हटाए गए 50 इंजीनियरों का तबादला