CG BREKING: नवरात्रि के पहले दिन फ्री में सफर करेंगी महिलाएं, सभी बसों का रूट और नंबर तय, जानिए पूरी जानकारी
City buses will start in Raipur लगभग ढाई साल बाद रायपुर शहर में फिर से सिटी बसों का संचालन शुरू हो रहा है। शहर के भीतर और आसपास के इलाकों में जाने के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी। रायपुर शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अहम हिस्सा सिटी बसें सोमवार को सड़कों पर होंगी। इन्हें फिर से शुरू करने की कवायद नगर निगम और जिला प्रशासन ने की है।
READ ALSO-BREKING NEWS: हाथियों के दल ने ग्रामीण को कुचला, जिले में अब तक 6 से अधिक लोगों को उतारा मौत के
City buses will start in Raipur सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन है,और बस की सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है । इसे ध्यान में रखते हुए महापौर एजाज ढेबर ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि पहले दिन यानी सोमवार को किसी भी महिला से सिटी बस में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। महिलाओं के लिए एक दिन की फ्री बस सेवा होगी। यह सुविधा सिर्फ सोमवार के लिए है।
क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी चलेगी बस
City buses will start in Raipur रायपुर की सिटी बसों को रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ऑपरेट किया जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर तक भी सिटी बस चलाने पर योजना नगर निगम बना रहा है । इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम तक भी बसें चलाई जाएंगी । हालांकि नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से रायपुर शहर से स्टेडियम तक बीआरटीएस बस चलाने का ऐलान पहले ही हो चुका है।
READ ALSO-BREKING: 50 नग नशीली कफ सिरप के साथ 1 गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
बसों का रूट और नंबर
City buses will start in Raipur रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, RITEE कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी- 3508, 3509
रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी- 3528, 3530, 3531, 3539
रेलवे स्टेशन से उरला- 3525, 3526, 3533
राज टॉकीज से खेरखूंट – फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557
एयरपोर्ट से दुर्ग- पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई 3, पावर हाउस- 180, 181, 182, 183, 184, 185
रेलवे स्टेशन से खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329
रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520
रेलवे स्टेशन से भाटा गांव- 3550, 3548
सिटी बसों से ये फायदा
City buses will start in Raipur महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सिटी बस चलने से लोगों को कम दर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। आज अगर रायपुर रेलवे स्टेशन में बाहर से कोई शख्स आता है तो उसे भाटागांव बस स्टैंड जाने में 200 से 250 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी भी बढ़ रही थी। सिटी बस शुरू हो जाने से भाटागांव बस स्टैंड तक सिर्फ 40 से 50 रुपए में पहुंचा जा सकता है । इसके अलावा अन्य जगहों पर सिटी बस के जरिए पहुंचने में लोगों को सुविधा मिलेगी।