गोठबात नही मुख्यमंत्री जी प्रदेश के युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दीजिये-चेतन साहू
धमतरी-जब से कांग्रेस सरकार आये है जनता से 36 घोषणा किये है उसमें से एक भी घोषणा पूरी तरह पूर्ण नही होए है चाहे किसानों की कर्जा माफ,समूह का महिलाओ का कर्जा माफ ,युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने के प्रमुख वादा रहा है,नरूवा घुरूवा बाड़ी योजना तो जमीन फ्लॉप है हर जगह गोठानो की स्थिति हालात खराब है.(Chief Minister)
वही गोबर की खरीदी की बात करे तो केवल 20 प्रतिशत पंचायतों में हो रहे है बाकी जगह ये योजना जमीन कुछ नही है परन्तु सरकार अपने हर वादे को भूलता जा रहा है जिन्हें जगाने का युवामोर्चा हनेसा करता रहेगा ओर लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल जी पूरे प्रदेश दौरा करके गोठबात करने में लगे है वही युवामोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू ने बताया.
कहा मुख्यमंत्री जी आप तेलीन सत्ती आ रहे है क्या वे बेरोजगारों युवा साथी हरदेव सिन्हा को न्याय दोगे जो बेरोजगारी के चलते आपके मुख्यमंत्री निवास पर स्वयं को आग लगा दिए थे और वे मृत्यु को प्राप्त कर लिए क्या उनके पीड़ित परिवार को न्याय दोगे मुख्यमंत्री
इस प्रकार से युवाओ को ठगना बन्द करो बेरोजगारी भत्ता युवाओ को दजिये,अगर युवाओ को बेरोजगारी भत्ता नही मिला तो हर स्तर में सरकार को जगाने का प्रयास युवामोर्चा जिला धमतरी करता रहेगा!(Chief Minister)
read also-Tomato Price Rise- महंगाई के कारण लाल हो रहा हैं टमाटर,पताल के भाव छू रहे आसमान