बॉक्स में रखे-रखे ही गल गए 42 लाख रुपए, आ गया था इतना पैसा कि रखना पड़ा था ऐसे, पंजाब नेशनल बैंक में हुआ ये कारनामा

कानपुर| Rotten 42 Lakh indian Currency रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने करेंसी का ऑडिट कराया तो कानपुर बैंक के पंजाब नेशनल बैंक से ऐसा राज खुलकर सामने आया, जिसे जानकर अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जी हां मामला ही ऐसा है। दरअसल यहां एक लोहे के बॉक्स में रखे 42 लाख रुपए गल गए। बताया जा रहा है कि नोटों को बॉक्स में इसलिए रखा गया था क्योंकि तिजोरी में जगह नहीं थी। हैरानी की बात ये है कि ये मामला तीन महीने पुराना है, जिसे अधिकारियों ने अब तक दबाकर रखा था। मामला सामने आने के बाद बैंक के 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
READ ALSO-PM Narendra Modi 72th Birthday, कोई नहीं जानता पीएम मोदी से जुड़ी ये 8 बातें,
Rotten 42 Lakh indian Currency मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक का ये शाखा करेंसी चेस्ट है और यहां क्षमता से ज्यादा करेंसी रखी गई थी। इसी के चलते प्रबंधन ने नोटों को एक लोहे के बॉक्स में भरकर जमीन पर ही रख दिया। वहीं, बीते दिनों भारी बारिश के के चलते बॉक्स के अंदर शीलन पहुंच गया और नोट गल गए।
Rotten 42 Lakh indian Currency वहीं, बैंक प्रबंधन ने फर्श पर रखे बक्सों जगह बदली तो पता चला कि सीलन का असर बक्सों में रखी नगदी पर भी हुआ है, लेकिन उस समय मामले को दबा दिया गया। बाद में आरबीआई ने चेस्ट की आडिट कराई तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद हाल ही में आरबीआई के अधिकारियों ने इस चेस्ट का निरीक्षण किया और खराब नोटों की गिनती कराई तो पता चला कि एक दो नहीं, बल्कि पूरे 42 लाख रुपए के नोट सड़ चुके हैं।
READ ALSO-ऐसी स्थिति में मिला महिला और दो मासूमों का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में सामने आई ये वजह
Rotten 42 Lakh indian Currency मामला प्रकाश में आने के बाद बैंक प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। हालांकि चेस्ट के निरीक्षण के बाद रिजर्व बैंक ने मामले की पुष्टि कर दी है। रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि सड़े गले नोटों का मूल्य करीब 42 लाख रुपए है। अधिकारियों के मुताबिक यह दिक्कत रखरखाव में लापरवाही की वजह से सामने आयी है। उधर, पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से चार अधिकारियों को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी है।