गरबा दीवानों के लिए काम की खबर, रायपुर में थीम बेस्ड लाइव रॉकर्स गरबा होगा शुरू, फेमस आयोजनों के एंट्री की पूरी जानकारी

garba fans शुक्रवार 30 सितंबर यानी आज से रायपुर में गरबा का माहौल पूरी तरह से रंगीन होने जा रहा है। वीकेंड होने की वजह से परिवार और यंग कपल्स अब फुलऑन गरबा मोड में आकर थिरकते दिखेंगे। रायपुर में शुक्रवार शाम से ही थीम बेस्ड लाइव रॉकर्स गरबा आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के संरक्षक अमित चिमनानी ने बताया कि इस बार कई तरह की थीम्स पर लोग पार्टिसिपेट करेंगे, उन्हें तोहफे भी दिए जाएंगे।
garba fans इस कार्यक्रम की आयोजक ऋचा ठाकुर ने बताया कि शगुन फार्म्स में ये कार्यक्रम 3 अक्टूबर तक चलेगा। पहले दिन – पारंपरिक वेशभूषा, दूसरे दिन – बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, तीसरे दिन – भगवान स्वरूप वेशभूषा (सभी देवी देवताओं का रूप धारण करके पार्टिसिपेंट्स आएंगे ) चौथे दिन – अमृतमहोत्सव (देशभक्ति वेशभूषा ) की थीम रखी गई है।

गुढ़ियारी में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीर इन जगहों पर भी हो रहा गरबा
नवरात्र आते ही रायपुर में अनेक जगहों पर गरबा के बड़े आयोजन होते है। शहर के प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी नीचे दी गई है।
लाइव रॉकर्स गरबा ग्रुप -शगुन फॉर्म(VIP रोड)
30 सितंबर- 3 अक्टूबर
समय-8 बजे से
एंट्री- पास से
7999734436(शाश्वत ठाकुर)
9039343953 (ऋषभ जैन)
रायपुर के शगुन फार्म्स में आज से कार्यक्रम।
आशीर्वाद भवन(लोहाना समाज)
रात-9 बजे से
एंट्री- निःशुल्क
आयोजक संपर्क- हितेश रायचूड़ा
9926050027
पाटीदार समाज भवन पारंपरिक गरबा (भनपुरी)
रात 9.30 बजे से
एंट्री- निःशुल्क
आयोजक संपर्क-
भरत चावड़ा (9827156979)

राजधानी रास गरबा समिति (श्रीनगर गुढ़ियारी रोड खमतराई)
एंट्री- पास से
आयोजक संपर्क- विक्की वर्मा
हनी बग्गा (8518888802)
नरेंद्र शर्मा (6266396117)
पाटीदार भवन पारंपरिक गरबा(टिम्बर मार्केट-फाफाडीह)
टाइमिंग- 8.30 बजे से
एंट्री- निःशुल्क
आयोजक संपर्क-
9009099940 (जिग्नेश)
READ ALSO-CG BREKING: मजाक में भी अश्लील या मीम वीडियो पोस्ट की तो हो सकती है 7 साल की सजा, ऐसे ही