
गरियाबंद: तीन दंतैल हाथी नेशनल हाईवे 130 पर आने से नागझर और बांस पेड़ के मध्य रोड़ को किया बंद। पूरा मामला गरियाबंद जिले के पाण्डुका वन परिक्षेत्र का है। जहां कछु समय के लिए हाथियों के आने से रोड़ को बंद रखा गया है तो वहीं अलर्ट ग्राम नागझर से लगे विभिन्न गांवों को किया गया है। दंतैल हाथियों के नेशनल हाईवे पर आने से फारेस्ट विभाग ने नागझर और बांस पेड़ के मध्य रोड़ को किया बंद ।