प्राइवेट पार्ट में तेजाब डालने का प्रयास, साइकिल चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक पर किया हमला

बिहार। बेगूसराय से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि इस दौरान उसे थूक भी चटवाया गया और प्राइवेट पार्ट में एसिड डालने का प्रयास किया गया. इसके अलावा भीड़ ने काफी देर तक युवक से उठक-बैठक भी करवाई. घटना गाछी टोला इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले बिरजू पासवान की साइकिल चोरी हो गई थी. स्थानीय लोगों ने साइकिल चोरी का आरोप लगाते हुए गाछी टोला के ही रहने वाले अभिषेक कुमार को पकड़ लिया और उसे कमरे में बंद कर दिया. फिर उग्र भीड़ ने कमरे में घुस कर अभिषेक की जमकर पिटाई की. उस पर लात घूंसे बरसाए. उठा-उठा कर जमीन पर पटका. (Attempt to pour acid in private part)
READ ALSO-CG NEWS: धान उपार्जन केंद्र पास पहुंचा हाथियों का दल, कर्मचारियों के होश उड़े, जान बचाकर सभी भागे…
गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ तो उससे थूक चटवाया. फिर उसके कपड़े उतार दिए और प्राइवेट पार्ट में एसिड डालने की कोशिश की. इस दौरान पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा. लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी. मारपीट का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया. बाद में जब पीड़ित ने कहा कि वह दो दिन के अंदर साइकिल ढूंढ कर उन्हें सौंप देगा, तब जाकर भीड़ ने उसे छोड़ा. हालांकि, किसी ने भी इसे लेकर मामला दर्ज नहीं करवाया है. लेकिन मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना 10 दिसंबर की है. (Attempt to pour acid in private part)
READ ALSO-CG NEWS: परिवार से विवाद के बाद एसईसीएल कर्मचारी ने की आत्महत्या
- Latest News: खाद की कमी व भ्रष्टाचार के आरोपों पर किसान-कार्यकर्ताओं ने गले में फांसी का फंदा बाँधकर कलेक्ट्रेट घेराव, प्रबंधक हटाने की मांग…
- Raipur Crime: 4 महीने से फरार 5 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर Tomar Brothers पुलिस की पकड़ से बाहर…
- CG News: हसदेव नदी पार करते वक्त बहा हाथी का शावक, झाड़ियों में मिली लाश…
- रायपुर में अपराधियों का नया ट्रेंड: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर दिखा रहे दबंगई…
- रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार…