पंजाब के मनोनीत सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर में रोड शो कर रहे हैं। सड़क दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। पूरी माल रोड पर पैर रखने की जगह नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के 3 करोड़ पंजाबियों को नमन करते हुए कहा कि पंजाबियों तुसी कमाल कर दित्ता। I love u Punjab. पूरी दुनिया में आप लोगों के चर्चे हो रहे हैं। पूरी दुनिया को यकीन नहीं हो रहा कि पंजाब में इतना बड़ा इन्क्लाब आ गया है। दुनिया वाले यह तो जानते थे कि पंजाबी इन्क्लाब करते हैं, लेकिन इतना बड़ा इन्क्लाब कि इस सारे ही हार गए।
केजरीवाल ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल हार गए, सुखबीर सिंह बादल हार गए, नवजोत सिंह सिद्धू, हार गए मजीठिया हार गए, चन्नी दोनों सीटों से हार गए, मनप्रीत बादल भी हार गए। आपने किसी को नहीं छोड़ा। यह बहुत बड़ा इन्क्लाब है और यह पंजाबी ही कर सकते थे। आपने पूरे पंजाब में झाड़ू ही चला दिया।
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कई सालों के बाद आज पंजाब को पहली बार एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है। मेरा छोटा भाई भगवंत कट्टर ईमानदार है। ईमानदार सीएम मिला है और ईमानदार सरकार बनेगी। अगर कोई हमारा मंत्री और एमएलए भी इधर-उधर करेगा, तो उसको बक्शेगे नहीं सीधा जेल भेजेंगे।
आप की नवनिर्वाचित विधायक जीवन ज्योत कौर, नरिंदर कौर (ऊपर) और प्रो. बलजिंदर कौर और डा. अमनदीप कौर अरोड़ा।
आप प्रमुख ने कहा कि अब पंजाब में ईमानदार सरकार होगी, पहले यह लोग पंजाब को लूट रहे थे। सरकारी एक-एक पैसा आप लोगों पर खर्च होगा। पंजाब पर खर्च होगा। जितनी गरंटिया दी है सॉरी पूरी करेंगे। कुछ में समय लग सकता है कुछ तुरंत हो सकती हैं और सारी गरंतीय पूरी करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि 16 मार्च को खटकड़ कलां में भगवंत शपथ लेंगे। उस दिन भगवंत मान मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे बल्कि पंजाब का एक-एक बच्चा मुख्यमंत्री बनेगा। सभी पंजाबियों को उस दिन खटकड़कलां आना है। भगवंत मान के साथ सभी लोग सौगंध उठाएंगे। सब लोग मुख्यमंत्री बनेंगे और इसी सोच के साथ पंजाब को आगे लेकर जाना है। पंजाब का विकास ही विकास होगा और हम पंजाब को रंगला पंजाब बनाएंगे।
रोड शो के दौरान आप वर्कर हाथों में तिरंगा और आप का झंडा लिए हुए नजर आए। मेरा रंग से बसंती चोला के गीत पर वंदेमातरम के नारे लगते रहे। रोड शो में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
वहीं, अपने संबोधन में भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों 10 मार्च को जो आपने इतिहास लिखा है पूरी दुनिया में यह इतिहास सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। आप लोगों ने अपने आप को वोट डाले हैं। आप लोगों ने अपने बच्चों, अपने चूल्हे की आग, अच्छी खेती और अच्छे जीवन स्तर को वोट डाले हैं।
मान ने कहा कि 70 साल तक पांच-पांच की बारी डालकर पंजाब को लूटते रहे। आपने उन्हें पचास-पचास हजार से उन्हें हराया है। आज हमने धार्मिक स्थलों पर माथा टेकते हुए प्रार्थना की है कि ईश्वर हमें इसके लिए सबल बक्शे। आप लोगों ने 92 सीटों का जो रिकार्ड बनाया है ऐसा पंजाब में पहले कभी नहीं हुआ।
भगवंत मान ने कहा कि 20 दिन पंजाब के नेता दिल बहला रहे थे। किसी की सरकार नहीं आएगी और आपस में गठजोड़ की चर्चा होती रही, लेकिन हमें पता था कि यह पार्टी आपस में मिलती फिर रही है लेकिन लोग आपस में इकट्ठे हो गए हैं। आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है।
मनोनीत सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार में पहले दिन से ही लोगों के काम शुरू होंगे। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि हमें पंजाब के लोगों की कितनी चिंता है की 122 नेताओं उनकी सुरक्षा घटाई गई है और 403 पुलिस वालों को थानों में भेजा गया है। 27 पुलिस की गाड़ियां थानों में आ गई हैं। इन लोगों ने लोगों को लावारिस छोड़ा हुआ था और ठीकरी पहरे लगाने की सलाह देते थे।
मान ने कहा कि अब पुलिस से सिर्फ पुलिस का काम लिया जाएगा। उन्हें हम परेशान नहीं करेंगे। पहले ही दिन फैसला हो जाएगा कि किसी भी सरकारी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी और वहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगेगी। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि हुकूमत वह करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सर पर भी ताज होता है।
मान ने कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दे दिया था कि चन्नी दोनों सीटों से हारेंगे और मैंने कहा था पांचों बादल हारेंगे। इन लोगों के तो ऐसे हालत हो गए हैं जैसे कोई वर्ल्ड कप हो और उसमें पाकिस्तान हार जाए, वहां के लोग उन्हें कहते हैं आप हार गए, तो वह कहते हैं कि इंडिया कौन सा जीत गया है। ऐसे ही हालात इन सब के बन गए हैं। वह हारे नहीं है, बल्कि पंजाब के लोग जीते हैं।
भगवंत मान ने कहा कि 16 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह है। पहले यह समारोह राज भवन और महलों में होते थे वह शहीदों के गांव में होंगे। हम खटपट कला में शपथ उठाएंगे। सभी को खुला आमंत्रण है। सभी बसंती रंग की पगड़ी डाल कर आए हमें भगत सिंह की सोच को सलाम करना है। भगत सिंह के सपनों की आजादी को घर-घर पहचाने कि हमने शपथ उठानी है। शपथ अकेले मैंने नहीं उठानी है आप सभी ने उठानी है।
इससे पहले, एयरपोर्ट पहुंचने पर केजरीवाल का भगवंत मान, राघव चड्ढा, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, सुनाम के नवनिर्वाचित विधायक अमन अरोड़ा ने किया। इसके बाद सभी नेता सीधे श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हुए।
श्री हरिमंदिर साहिब में अरविंद केजरीवाल का बोले सो निहाल के जयकारों से स्वागत किया गया। आप लीडरशिप ने मीडिया बाइट से मना कर दिया। कहा कि रोड शो से पहले वहीं पर संबोधित करेंगे।
आप नेता श्री हरमंदिर साहिब के अलावा जलियांवाला बाग व दुर्ग्याणा तीर्थ भी गए और माथा टेका। इस दौरान केजरीवाल व भगवंत मान की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे।
इससे पहले मान ने कहा कि हम गुरु साहिब का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं, वहां हमारे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी भी पहुंचेंगे। संगरूर से अमृतसर के लिए रवाना होने के दौरान भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमें बहुत प्यार और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मुझ पर और पार्टी पर जो यकीन किया है हम उसे पूरा करेंगे।
पूर्व मंत्रियों व विधायकों से सुरक्षा वापस लेने के मुद्दे पर भगवंत मान ने कहा कि पहले राजनेताओं के घरों के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता था, जबकि पुलिस थाने खाली रहते थे। हमारे लिए 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।
मान व केजरीवाल श्री दरबार साहिब, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ और श्री रामतीर्थ में माथा टेका।
इसके बाद जलियांवाला बाग में भी जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
विधायकों के साथ लोगों का आभार जताने के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली।
अंत में दशहरा ग्राउंड में रैली होगी।
अमृतसर को इसलिए चुना
चुनाव अभियान की शुरुआत आम आदम पार्टी ने अमृतसर में तिरंगा यात्रा से की थी। पंजाब के नए बनने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्वागत में शहर को सजा दिया गया है। एयरपोर्ट रोड से दरबार साहिब तक जाने वाली सभी रूटों पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए पैच वर्क किया गया है।