
रायपुर। राजधानी से 285 किलोमीटर दूर मनेन्द्रगढ़ से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। प्रेम विवाह से परिजन इस कदर नाराज हुए कि शादी के कई सालों बाद भी परिवार ने बेटी को अपने से दूर रखा… बेटी से नफरत इतनी कि दामाद की मौत के बाद भी कंधा देने तक नहीं पहुंचे। इस घटना ने पुलिस को मदद करने के लिए मजबूर कर दिया, लेकिन न महिला के परिजन मदद के लिए सामने आए और न ही मृतक के परिवार से कोई सदस्य सामने आया। मनेन्द्रगढ़ कोतवाली प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ मृतक का अंतिम संस्कार उसके 2 साल के बच्चे और पत्नी की मौजूदगी में किया। (Relatives did not even reach to give shoulder)