
गरियाबंद: गरियाबंद जिला प्रशासन की अभिनव पहल पुस्तक दान महा अभियान का शुभारंभ प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे जागरूकता रैली निकालकर किया गया शाला के शिक्षक खोमन सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन की अभिनव पहल पुस्तक दान महा अभियान का शुभारंभ आज हमारे शाला में भी किया गया पुस्तक दान महा अभियान जागरूकता रैली निकालकर ग्राम भ्रमण किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों को बताया गया कि पुस्तकों की महात्व कभी खत्म नहीं होता जो पुस्तक आपने पढ़ ली है घर में पड़ी है वह किसी और के लिए ज्ञान का सागर हो सकता है आइए पुस्तक दान करें पुण्य के भागीदार बने पुस्तक पढ़ने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है साथ ही सोचने समझने की शक्ति में वृद्धि होती है जिसके कारण व्यक्ति अपने व्यक्तित्व विकास को सहज ढंग से कर पता है सुझे ना जब कोई निदान पुस्तक से मिले समाधान रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि रखी पुस्तक दान दो ज्ञान बांटने में योगदान दो इस प्रकार नारा लगाते हुए ग्राम के वरिष्ठ नागरिक शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिनो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का भी नारा लगाते हुए आजादी की अमृत महोत्सव मनाने का भी आह्वान किया गया जिला प्रशासन के इस पहल से ग्राम वासी बहुत ही उत्साह एवं उमंग के साथ इस प्रकार के अभियान में अपना सहयोग प्रदान प्रदान कर रहे हैं।
साथ ही बच्चे भी खुशी-खुशी इस प्रकार के नए-नए पहल का स्वागत कर रहे हैं पूर्व सरपंच विजय कंडरा ने कहां की हमारे जिले का पहल बहुत ही सराहनीय है जो कि हर एक पहल का एक अलग अंदाज है जैसे बोलेगा बचपन विद्यांजलि और पुस्तक दान महादान साथ ही मलेरिया जागरूकता मतदाता जागरूकता इस प्रकार के कार्यक्रम होने से निश्चित रूप से हमारे जिले का स्थान अन्य जिलों से सर्वोच्च स्थान होगा पुस्तक दान महा अभियान का आगाज होने से सभी व्यक्तियों को जानकारी होगी कि हमारे पास जो पुस्तक है उसे हम किसी दूसरे अध्ययनरत विद्यार्थियों को देते हैं तो निश्चित रूप से वह बालक उस पुस्तक से ज्ञान अर्जन कर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और जो पुस्तक बिना मतलब का घर में पड़ा रहता है उसका एक सार्थक उपयोग होगा इसलिए यह पहल दूरगामी सोच को दर्शाता है जागरूकता रैली में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव शिक्षक खोमन सिन्हा घनश्याम कंवर कमलेश बघेल रामसाय बघेल देवेंद्र वर्मा सूरज नागरची बंटी साहू सचिव चिंताराम सिन्हा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हुलसिया निर्मलकर पूर्णिमा सेन सरोज सोनी खिलावन साहू चुमेश वर्मा मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद लीलाराम मतवाले उपस्थित रहे।