बलरामपुर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़खड़ूवा में देर रात धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जानकारी मिलने के बाद युवा मोर्चा और ग्रामीणों ने इस धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोला और रात में ही धर्मांतरण करा रहे चार लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि देर रात को ग्राम पंचायत पहाड़खड़ूवा में यह सारा कारनामा एक ग्रामीण के घर में चल रहा था जहां पर लगभग 2 दर्जन से अधिक हिंदू मान्यता के लोग बैठे हुए थे और उन्हें चार लोग तरह-तरह के प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने में लगे हुए थे। धर्मांतरण कराने वाले लोग न सिर्फ उन्हें पैसे का लालच दे रहे थे बल्कि उन्हें यह भी कह रहे थे कि वह लोग 2 दिन के भीतर ही मृत आदमी को जिंदा कर सकते हैं।
Read More: तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की को है गूगल जीतने का ज्ञान, सवालों के जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप
Can revive a dead person- धर्मांतरण के इस खेल में एक आरोपी गांव का ही था जबकि 3 लोग बाहर से आए हुए थे। ग्रामीणों की सतर्कता और युवा मोर्चा के लोगों के द्वारा धर्मांतरण को रोका गया और रात में ही मौके पर पुलिस बल की टीम के पहुंचने के बाद सभी आरोपियों को उन्हें सौंप दिया गया है, देर रात तक राजपुर थाने में माहौल काफी गर्म रहा वहीं पुलिस की टीम अब इनके खिलाफ दस्तावेज जुटाकर कार्रवाई में लग गई है।
Read More: इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
Can revive a dead person- एक ग्रामीण राजेश यादव ने बताया कि मेरे घर से कुछ दूरी पर ही है पूरा खेल चल रहा था, मैंने अन्य ग्रामीणों से बात की और फिर युवा मोर्चा की टीम भी पहुंची, हम लोगों ने जब जाकर देखा तो हां पर लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे थे। वहीं भाजपा नेता प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि धर्मांतरण का यह खेल चल रहा था जहां पर लोगों को एक कमरे में बिठाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था सूचना मिलने के बाद हम लोग वहां पर पहुंचे और 4 लोगों को पुलिस को सौंपे हैं, अगर इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो आगे हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।