
बुधनी। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में तांत्रिक जीजा ने भूत प्रेत का बाधा बताकर कई बार साली से बनाया शारीरिक संबंध brother in law raped sister in law)
पीड़िता ने बताया कि वह अगस्त 2022 में अपनी मौसी की लडकी (बहन) अंजलि नाहर के साथ बुधनी आई थी। तब से वह बुधनी में अंजलि नाहर के घर पर ही रह रही थी। अंजलि का पति कुलदीप नाहर रिश्ते में उसका जीजा लगता है। बुधनी आने के करीब 15 दिन बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे बार बार चक्कर आने लगा, तब जीजा कुलदीप नाहर जो झाड़-फूंक भी करता है, पीड़िता को तालपुरा की दरगाह पर लेकर गया और बोला कि तेरे अंदर भूत पलीत का वास हो गया है। तुझे मेरे साथ संबंध बनाना पड़ेगा। उसी दिन रात में पीड़िता के साथ आरोपी ने जबरदस्ती मुंह दबाकर शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद लगातार भूत एवं जिन का डर बता तथा जान से मारने की धमकी देकर आरोपी कुलदीप शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता की मां के आने पर उसको घटना की सारी जानकारी दी और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी टीआई बुधनी, विकास खिंची ने दी। (brother in law raped sister in law)