
कोरोना महामारी के बाद ब्रिटेन में दूसरी बीमारी स्वाइन फ्लू का पहला मामला इंसान में पाया गया है. जिसके बाद से इस महामारी को लेकर ब्रिटेन में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में स्वाइन फ्लू के एक नए प्रकार, ए(एच1एन2)वी की पहचान की गई है, जो पहला इंसान में पाया जाने वाला मामला है. अब तक यह बीमारी सूअरों में पाया जाता था. लेकिन ब्रिटेन में इंसान में पहली बार यह महामारी पाई गई है. इंसान में पाए गए इस महामारी के बाद स्वास्थ्य अधिकारी इसके जांच में जूट गए हैं