
अपने आपको किसान हितैसी बताने वाली प्रदेश सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं प्रदेश सरकार किसानों का रकबा कम कर धान खरीदी में डंडे मारने का काम कर रही है किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश में जब यूरिया खाद की जरूरत थी तब उस समय यूरिया का आभाव, किसानों को नकली बीज, नकली खाद ,का सप्लाई होना ,किसानों के साथ धोखा है । इसी प्रकार प्रदेश में किसानों को कृषि कार्य के समय विद्युत कटौती किया जाना किसानों को नुकसान पहुंचाना है सरकार बनने से पहले चुनावी घोषणा पत्र में किसान हित की बात करने वाले लोग चुनाव जीतते ही विधायक एवं पूर्व विधायकों के वेतन और भत्ते तथा सुविधाएं बढ़ाने के लिए पक्ष और विपक्ष एक मत से विधानसभा में विधेयक का समर्थन करने वाले बताएं कि किसान हित के मुद्दों पर राजनीति क्यों की जाती है किसानों को सुविधा देने के मुद्दों पर पक्ष विपक्ष एक क्यों नहीं होते , आज जब किसानों का धान फसल बेचने का समय आया तो किसान विरोधी नीति प्रदेश सरकार के द्वारा अपनाई जाने लगी ,,किसानों के खेत के रकबा की नाप करते हुए उनके मेड़ो को एवं पानी ले जाने के लिए बनाए गए नालों को भी नाप कर रकबा में कम किया जा रहा है जिससे किसान कम से कम धान बेच सकें।