छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
सतनामी समाज के लोग गिरौधपुरी से पैदल यात्रा कर रायपुर पहुंचे, पुलिस ने रोका रैली को
RAIPUR :- Satnami Samaj Giraudhpuri बलौदाबाजार जिले का नाम गुरु घासीदास बाबा के नाम पर करने सहित 5 मांगों को लेकर बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग गिरौदपुरी से पैदल रायपुर पहुंचे हुए है, सतनाम समाज के लोगों को पुलिस ने विधानसभा के पास रोका है, बता दें कि अपनी पांच मांगों को लेकर सतनामी समाज छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर पहुंचे हैं जिसमें उनकी मांग है
Satnami Samaj Giraudhpuri कि जिला बलोदा बाजार को घासीदास बाबा जी के नाम से किया जाए, वही दूसरा मांग 16% आरक्षण दिया जाए जो वादा किए थे, वही तीसरा मांग धर्मपुरम मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं, चौथा मांग गिरौदपुरी धाम का नाम यथावत किया जाए, वही पांचवी और अंतिम मांग है कि गिरौदपुरी धाम के 10 किलोमीटर तक मांस एवं मंदिरा, नशा प्रतिबंध हो