Raipur Ganesh Visarjan : आज नहीं कल इस रूट से निकलेगी गणेश विजर्सन झांकी, जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
RAIPUR : Raipur Ganesh Visarjan : खराब मौसम के चलते आज गणेश विजर्सन झांकी नहीं निकलेगी। झांकी को लेकर हुई जिला प्रशासन और समितियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं अब कल यानी सोमवार रात को गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी। बैठक में रायपुर कलेक्टर-SSP समेत समितियाें के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Raipur Ganesh Visarjan : बता दें कि शनिवार से मौसम में बदलाव हुआ है। जिसके चलते रूक-रूक कर बारिश हो रही है। आज भी शहर में बारिश हुई है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने झांकी नहीं निकालने पर फैसला लिया हैं। अब कल यानी सोमवार रात को तय रूट पर झांकी निकलेगी। उल्लेखनीय है कि दो साल बाद रायपुर में हर्षोंउल्लास के साथ गणेश विसर्जन झांकियां निकाली जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। झांकी की रुट जिला प्रशासन ने तय किया है। यातायात पुलिस ने आज रुट को लेकर एडवायजरी जारी की है।
Raipur Ganesh Visarjan ; बता दें कि पुराने रुट से ही गणेश विसर्जन झांकियां निकलेगी। इनमें शारदा चौक से रवाना होकर झांकियां जयस्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां से मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक पहुंचेगी। इसके बाद सदर बाजार मार्ग होते हुए कंकाली पारा चौक और पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखे नगर चौक, सुंदर नगर से रायपुरा अंडरब्रिज होते हुए विसर्जन झांकियां महादेव घाट पहुंचेगी।