CG BREKING: मिडिल स्कूल के छात्रों ने उठाया मध्याह्न भोजन का मुद्दा, अभी खत्म नहीं हुआ विवाद
जांजगीर। mid-day meal of Middle school : जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ ब्लॉक के मुड़पार गांव स्थित मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राएं मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह की महिलाओं के परिजन के द्वारा दुर्व्यवहार करने की शिकायत पामगढ़ थाने एवं SDM ऑफिस में की गई है। विवाद की सूचना पर बीईओ और थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे थे और समझाइश देकर आए थे। इस बीच पहले स्कूल में मामला गरमाया रहा, फिर थाना परिसर पर छात्र-छात्राएं घण्टे भर तक जमे रहे।
READ ALSO-Chhattisgarh Crime-नाती ने किया अपनी नानी से किया दुष्कर्म,डरा धमका कर किया दुष्कर्म
mid-day meal of Middle school शिकायत में बताया गया है कि आज जब छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे तो मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह की महिलाओं के परिजन के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। फिलहाल, स्कूल का विवाद अभी थमा नहीं है। मामले में थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि छात्राओं ने शिकायत की है। मामले में जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
mid-day meal of Middle school आपको बता दें, 27 सितंबर को छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए थे, जिससे पामगढ़ और जांजगीर मुख्यमार्ग में आवागमन बाधित हो गया था और 2 घण्टे बाद पामगढ़ BEO राजेन्द्र शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक की पोस्टिंग करने का आश्वासन दिया था। यहां छात्र-छात्राओं ने मध्याह्न भोजन बेहतर नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था।
READ ALSO-BREKING: आमिर खान के क्रप्टो वालेट से 14.53 करोड़ जब्त, ठगी से जुड़ा है ये मामला