BIG BREKING: फर्जी तरीके से जमीन की बिक्री ,जाने पूरा मामला
सरायपाली। counterfeit sales अनुविभाग के ग्राम गढ़फुलझर के 80 वर्षीय लकवा ग्रस्त वृद्ध रेशमलाल की बेशकीमती जमीन को फर्जी तरीके से की गई खरीदी बिक्री मामले की शिकायत आवेदिका शैलबाला के द्वारा मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से की गई थी। उनकी शिकायत कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर महासमुंद को दिए गए हैं। जिस पर कलेक्टर द्वारा जांच टीम बनाए जाने की जानकारी दी गई है परंतु अभी तक किसी प्रकार की न तो जांच हुई है और न ही किसी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिससे आवेदिका शैलबाला का परिवार क्षुब्ध होकर 6 अक्टूबर से उनके परिवार की ओर से उनकी पुत्री ममता के भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी गई है।
इधर इस मामले को 8अक्टूबरको रामचंडी दिवस पर गढ़फुलझर आ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखने की भी बात की जा रही है।
गढ़फुलझर पहुंचे कलेक्टर निलेश खिरसागर के सामने अपनी बात रखी ।और जांच के लिए निवेदन किया
READ ALSO-पब्लिक प्लेस में अश्लील हरकतें कर रहा था कपल ,किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
counterfeit sales बता दें कि वयोवृद्ध रेशम लाल की पुत्री शैलबाला ने मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनके पिता के नाम से दर्ज कृषि भूमि रकबा क्रमशः 0.17 हेक्टेयर पवन कुमार अग्रवाल, रकबा 0.21 हे. मोहसिन दल्ला, रकबा 0.02 हे. गिरीश निवासी बसना द्वारा जमीन दलाल देवेंद्र ड़ड़सेना के मार्फत दिनांक 6.12.2021 को विक्रय पत्र संपादित करवाया गया है। आवेदिका का यह आरोप है कि उनके पिता को बिना राशि दिए ही जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है। रजिस्ट्री का कागजात रजिस्ट्री ऑफिस एवं उसके अधीनस्थ कार्यरत अर्जी नवीस के समक्ष ही तैयार की जाती है मगर बताया जा रहा है कि क्रेता एवं दलालों द्वारा जंगल में ले जाकर दबाव पूर्वक विक्रय पत्रक में हस्ताक्षर करवा लिया गया है। आवेदिका का कहना है कि उनके पास सबूत के तौर पर कुछ वीडियो एवं ऑडियो क्लिप मौजूद हैं जिससे सबूत के तौर पर जांच अधिकारी को भी सौंपा जाएगा।
बाइट 1 ममता पाण्डेय आवेदिका
2 निलेश खिरसागर
कलेक्टर जिला महासमुन्द
3 सुवर्धन प्रधान पूर्व सरपंच
READ ALSO-CG BREKING: इस राज्य में अब तक लम्पी स्कीन का रोग नहीं है 3.67 लाख पशुओं को लगाया टीका