छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

CG BREKING: खराब सड़कों पर भड़के मुख्यमंत्री भूपेश, अधिकारियों से कहा- मंजूरी के बाद भी सड़क नहीं बनी, आपको कोई नहीं जानता, लोग हमसे पूछेंगे

Chief Minister Bhupesh raged छत्तीसगढ़ में सड़कों के खराब हो जाने की शिकायतों पर प्रमुख अभियंता को बदलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों की क्लास लगाई। मुख्यमंत्री निवास में लोक निर्माण विभाग और सड़क निर्माण से जुड़े अफसरों की बैठक में CM ने जिम्मेदारों को फटकार लगा दी। मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि पैसा मंजूर होने के बाद भी आप लोग सड़क नहीं बनवा पाए। यहां आपको तो कोई नहीं जानता लेकिन लोग तो हमसे पूछेंगे।

READ ALSO-गिफ्ट देने के बहाने घर बुलाकर किया दुष्कर्म, इंस्ट्राग्राम पर हुई थी दोस्ती, कलेक्ट्रेट का कर्मचारी निकला आरोपी

Chief Minister Bhupesh raged बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने एक-एक सड़क का ब्यौरा लिया। जिन सड़कों की अधिक शिकायत है उसके लिए जिम्मेदार अफसरों से वजह पूछी। विभागीय सचिव से उसकी तस्दीक कराई। मुख्यमंत्री ने कहा, पूरा सोशल मीडिया सड़क के मुद्दों से भरा पड़ा है। भेंट-मुलाकात में खराब सड़कों के बारे में लगातार शिकायत मिली है। एक-एक इलाके का फीडबैक आ रहा है। यह स्थिति किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राशि स्वीकृति के बाद भी सड़कों की मरम्मत और कार्य न होना आपकी लापरवाही दर्शाता है। निर्माणाधीन सड़कों पर तेजी से कार्य करायें, और जिन सड़कों में पैचवर्क की आवश्यकता है वहां तत्काल पैचवर्क करें। सड़कों की खराब स्थिति पर एक सप्ताह बाद दोबारा समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।\

इन सड़कों के हालात पर हुई बात

Chief Minister Bhupesh raged अधिकारियों ने बताया, कोरबा जिले में कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा मार्ग का निर्माण जारी है। रायगढ़ में चंद्रपुर-डभरा-खरसिया-धरमजयगढ़-पत्थलगांव मार्ग का नवीनीकरण हो रहा है। इसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। जांजगीर चांपा में फरगुम से डभरा होते हुये चंद्रपुर मार्ग को अपग्रेड किया जा रहा है। दुर्ग में दुर्ग-अण्डा-उतई-पाटन- अभनपुर मार्ग पर भी काम चल रहा है। दुर्ग के एसीसी चौक जामुल से नंदिनी-अहिवारा मार्ग, बालोद का आदमाबाद-घोटिया-डौंडी मार्ग, जशपुर का बतौली-बगीचा-चरईडांड मार्ग, सरगुजा का अंबिकापुर-दरिमा-नवानगर मार्ग और बस्तर के जगदलपुर बायपास मार्ग का काम भी जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।

READ ALSO-BREKING NEWS: नहीं देखा होगा ऐसा गरबा डांस, स्विमिंग पूल में उतरकर युवतियां बोलीं- ये हालो….ओ….

इस साल दिसम्बर तक 150 सड़के बनाने का वादा

Chief Minister Bhupesh raged मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट कॉर्पोरेशन इस साल दिसंबर तक 150 सड़कों और 15 पुलों का निर्माण पूरा करा लेगा। मार्च 2023 तक 160 सड़क और 20 पुल बन जाएंगे। वहीं जून 2023 तक 74 सड़कें और 25 पुल, दिसंबर 2023 तक 34 सड़क और 5 पुल का काम पूरा करा लिया जाएगा। अब तक मंजूर कुल 520 कामों में से दिसंबर 2023 तक 483 काम पूरे हो जाएंगे।छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों पर पहली बड़ी कार्रवाई:PWD के ENC वीके भतपहरी को हटाया, अब केके पीपरी को जिम्मेदारी

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button