
मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस के वैश्विक मामलों में वृद्धि के बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को जोखिम वाले पुरुषों को अपने यौन साझेदारों (Sex Partners) को सीमित करने की सिफारिश की ताकि उनपर इस बीमारी का खतरा कम हो सके. अफ्रीका में पांच मौतों के साथ 78 देशों से डब्ल्यूएचओ को अब तक 18,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले मिले हैं. Monkeypox sex
ये भी पढ़े :- Benefits of Neem Leaves: सुबह खाली पेट चबाएं सिर्फ 3 नीम की पत्तियां,दूर हो जाएंगे शरीर में छिपे ये 5 रोग
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा कि इस बीमारी के जोखिम को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है ‘अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प बनाना.’
उन्होंने कहा, “पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने सेक्जुअल पार्टनर की संख्या कम करें.” उन्होंने उनसे नए पार्टनरों के साथ यौन संबंध बनाने पर पुनर्विचार करने के लिए भी कहा.
हालांकि 98 प्रतिशत मामले पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में ही मिले हैं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने जोर देकर कहा कि कोई भी व्यक्ति मंकीपॉक्स के संपर्क में आ सकता है.
घेब्रेयसस ने कहा, “गले लगाने, चूमने और दूषित तौलिये या बिस्तर का उपयोग करने से भी ये बीमारी हो सकती है.
“
“यह एक प्रकोप है जिसे रोका जा सकता है यदि देश, समुदाय और व्यक्ति संचरण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते हैं और बच्चों, गर्भवती महिलाओं और इम्यूनोसप्रेस्ड सहित कमजोर समूहों की रक्षा करते हैं.” Monkeypox sex
डब्ल्यूएचओ ने हालांकि इस समय बड़े पैमाने पर टीकाकरण की सिफारिश नहीं की है, लेकिन उन लोगों के लिए टीका की सिफारिश जरूर किया है जो मंकीपॉक्स वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और लैब कर्मियों के साथ-साथ कई यौन साझेदारों के साथ सेक्स करने पर उच्च जोखिम में हैं. घेब्रेयसस ने ऑनलाइन फैलने वाली बीमारी के बारे में गलत सूचना के खिलाफ भी आह्वान किया.
ये भी पढ़े :- These 6 Zodiac Signs Have The Highest Sex Drive: इन 6 राशियों में होती है सबसे ज्यादा सेक्स ड्राइव