BREAKING NEWS : बेमेतरा जिला में मिला 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज इस ब्लॉक से है ज्यादा संक्रमित मरीज।
भूपेंद्र साहू बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मामले सामने आ रहे हैं। आज बेमेतरा जिले से 12 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमे 10 बेरला ब्लॉक से मिले है वही 2 बेमेतरा ब्लाक के है।
बेमेतरा स्वस्थ्य विभाग के अनुसार बेमेतरा जिले में आज मिले पॉजिटिव मरीज कोई दूसरे राज्यो से आये मजदूर है और उनके साथ – साथ होटल संचालक,, पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी एवम सेवा सहकारी में कार्यरत कर्मचारी है। इनमें से दूसरे राज्यो से आये मजदूर को क्वारंटाइन किया गया था। इस दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद जांच में सभी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं।जिसमे बेरला ब्लॉक के लेंजवारा से 1 हसदा से 3 एवम सांकरा से 6 लोग पॉजिटिव पाए गए है वही बेमेतरा के ग्राम मउ से 2 केस सामने आए है ।
बता दे कि अब जिले में अब कोरोना संक्रमण धीरे धीरे पैर पसारता जा रहा है अब ये क्वारंटाइन सेंटरो तक सीमित न होकर गांव गली मोह्हले में फैल रहा है जो.कोरोना पॉजिटिव मिले.है जो पुरे जिले में पहले बार ऐसा देखने और सुनने को मिला कि सेम्पल लेने के बाद.सभी को.होम आईसोलेट में.रहने के लिए बोले.थे.लेकिन जब रिपोर्ट आया सामने तो पुरे सांकरा,हसदा,में हडकंप मच गया। एक ही दिन में 12 मरीज मिलने से स्वस्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है । स्वस्थ्य विभाग आज जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है और उनसे मिलने जुलने वाले कि जानकारी ले रहे है साथ हि साथ उन सब लोगो की सेम्पल भी लेने की तैयारी की जा रही है