छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING :- सुकमा NH 30 के बीचों बीच नक्सलियो ने बांधा बैनर दो घण्टो तक लगा जाम सरकार को दी चेतावनी।
मोहित सागर सुकमा :- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर से नक्सलियो ने नेशनल हाईवे 30 पर बैनर बांधकर रास्ता जाम कर दिया है वही करीबन दो घण्टो तक NH 30 जाम रहा नक्सलियों ने एर्राबोर के पास एनएच के बीचों बीच लाल बैनर टांग दिया है। जिसमें 21 से 27 सितंबर तक नक्सलियों की 16वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया गया है। वही घटना के बाद मौके पर पुलिस के द्वारा सड़क को चालू करवाया गया वही नक्सलियों ने 16वी वर्षगांठ का ऐलान, 21 से 27 सितंबर तक मनाने का किया ऐलान है एराबोर के पास नक्सलियों में लगाया बैनर, पोस्टर, राष्ट्रीय राज्य मार्ग 30 दो घण्टो तक दोनों तरफ से हुआ जाम है बैनर से इलाकें में दहशत का माहौल है एर्राबोर थाना क्षेत्र का मामला है मौके पर पुलिस ने पहुँच कर रास्ता करवाया चालू घटना के बाद इलाके में दहसत का माहौल।