
BREAKING महासमुंद :उडीसा से नागपुर जा रही पिकअप वाहन से 70 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार । तीन आरोपियो मे से विजय भेसेरा ,गुरुदवे बाघ सोनपुर उडीसा के एवं अमन नरेश नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है ।वाहन चेकिंग के दौरान पकडे गये गांजा तस्कर । जब्त गांजे की कीमत 7 लाख रुपये है ।तस्करो से 70 किलो गांजा ,एक पिकअप वाहन ,तीन नग मोबाइल,2250 रुपये नगद जब्त सिंघोडा थानाक्षेत्र का मामला ।