अंबिकापुर बनारस मार्ग मे सडक हादसा बनारस मार्ग से अमबिकापुर की ओर जा रही बोलेरो वाहन बनारस मार्ग प्रतापपुर विकासखंड चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम दरहोरा के एफसीआई गोदाम के पास बुलोरो वाहन पेड मे जा टकराई जिससे डाईवर की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए है
मृतक की पहचान रंजीत रजक रामचंदरपुर घायलो की पहचान रामेश्वर राजवाडे कंचनपुर व सुनील कुमार अमबिकापुर के रुप मे की गई है वहीँ दोनों घायल का ईलाज प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे चल रहा है