छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
ब्रेकिंग रायपुर: प्रदेश के नवा रायपुर प्रभावित किसान पिछले 52 दिनों से कर रहे आंदोलन,राकेश टिकैत आएंगे रायपुर…..

रायपुर:- प्रदेश के नवा रायपुर प्रभावित किसान पिछले 52 दिनों से कर रहे आंदोलन. किसानों को समर्थन देने के लिए जल्द छत्तीसगढ़ आएंगे किसान नेता राकेश टिकैत।
दरअसल नया रायपुर के प्रभावित किसान मंगलवार को दिल्ली में राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ आने का निवेदन किया। जिसके बाद राकेश टिकैत ने अपने छत्तीसगढ़ प्रभारी को आंदोलन से जुड़ी हुई हर अपडेट देने की दिए दिशानिर्देश।
नया रायपुर में आंदोलन करे किसान नेता रूपन चंद्राकर ने कहा कि कल हम दिल्ली में राष्ट्रीय किसान नेता आदरणीय राकेश टिकैत के साथ और योगेंद्र यादव से अपनी किसानों की मुद्दे को गंभीरता से रखा भी गया हमारे द्वारा और उनके द्वारा गंभीरता से सुना भी गया और उन्होंने हमारे छत्तीसगढ़ के निवेदन को स्वीकार है और बहुत जल्दी आएंगे।